वैलेंटाइन डे की कहानी, कब है, क्यों मनाया जाता है, मतलब क्या होता है(Valentine’s Day Date, Story, Kab Hai aur itihas Hindi)
लेखक: !!-Devprakash-!!जनवरी 14, 2023
प्यार दुनिया का वो तोफा हैं जिससे जिंदगी हसीन हो जाती हैं ,प्यार होने के बाद एक अलग ही फ़ीलिंग आती हैं। उस वक़्त हम सब कुछ भूल कर बस उस इंसान के बारे में ही सोचते रहते हैं। ऐसी ही एक दिल को छू जाने वाली लव स्टोरी आपको सुनाने जा रहा हू मैं :-
हेलो दोस्तों मैं हूं आपका दोस्त देवप्रकाश , मैं एक राइटर हूं और सच्ची घटना पे आधरित कहानियां लिखता हूँ , मेरे ब्लॉग में आपका स्वागत है और आज मैं सुनाने जा रहा हूँ , एक ऐसी लव स्टोरी जो आपको प्यार का हक्कीकत से रूबरू कराएगी, प्यार किसी चेहरे या वेश भूषा का मुताज़ नहीं होता , वो तो बस दिल से होता हैं।चाहें इंसान कैसा व हो , उसके अन्दर कि सुंदत्रा को देख कर प्यार करना वो प्यार हैं।
अग़र मैं आपसे पूछू कि प्यार क्या हैं तो आप क्या कहोगे......
प्यार या प्रेम एक एहसास है, जो दिमाग से नहीं दिल से होता है, प्रेम जुड़ाव की भावना है जो सब भूलकर उसके साथ जाने को प्रेरित करता है।
अग़र सच्च कहु प्यार तो दो आत्माओं का मिलन है। कोई किसी को कब अच्छा लग जाए, कब किसे दिल दे बैठे यह कहा नहीं जा सकता।
प्यार किसी सूरत या लेन-देन से मतलब नहीं रखता। प्यार में बस सच्चाई होनी चाहिए।
ये ज़रूरी नहीं कि जिसे हम चाहें या पसन्द करें वह भी हमें उतना ही चाहे। प्यार तो किसी से भी हो सकता है, चाहे वह कोई भी हो।
ऐसी ही एक स्टोरी आप सभी साथ शेयर करने जा रहा हूँ , इस कहानी को आप अंत तक जरूर पढ़ना आपको अपने पार्टनर के लिए प्रेम को बढ़ा देगी।
वैलेंटाइन डे की कहानी, कब है, क्यों मनाया जाता है, मतलब क्या होता है(Valentine’s Day Date, Story, Kab Hai aur itihas Hindi)
Valentine day itna special क्यों हैं औऱ इसकी शुरुआत कब से शुरू हुआ ,औऱ साथ में जानेंगे कि वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है, valentine का मतलब क्या होता है, सब कुछ इस पोस्ट के ज़रिए हम पढ़ेंगे...........😘💯😘दुनिया का हर बंधन प्यार से बना होता है, अगर प्यार न हो, तो जिन्दगी में खुशियाँ नहीं हो सकती, वैसे प्यार का इज़हार कभी वक्त या मुहूर्त देखकर नहीं किया जाता, प्यार बिन बोले ही बयाँ हो जाता है, प्यार अहसास का एक ऐसा समुंदर है, जिसमे अगर तूफ़ान भी आये, तो किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता. प्यार त्याग, विश्वास की एक ऐसी डोर है, जिसे बस महसूस कर सकते है, जिसे शब्दों में पिरोना आसान नहीं. ऐसे ही प्यारे अहसास को जब एक त्यौहार (Valentine’s Day😘) के रूप में मनाया जाता है, तब वह दिन एक यादगार दिन बन जाता है दीवाली , राखी , क्रिसमस , होली जैसे सारे त्यौहार जब भी मनाये जाते है, उनसे अपनों के बीच प्यार और भी गहरा हो जाता है, प्यार को वैसे किसी विशेष दिन की जरुरत नहीं , ऐसे ही प्यार से भरा
devstorycollection07 |
प्यार दुनिया का वो तोफा हैं जिससे जिंदगी हसीन हो जाती हैं ,प्यार होने के बाद एक अलग ही फ़ीलिंग आती हैं। उस वक़्त हम सब कुछ भूल कर बस उस इंसान के बारे में ही सोचते रहते हैं। ऐसी ही एक दिल को छू जाने वाली लव स्टोरी आपको सुनाने जा रहा हू मैं :-
devstorycollection07 |
ऐ कहानी है बबलु और बिंदु की फ़ेसबुक पर दोस्ती हुई। इस दोस्ती की ख़ास बात ये थीं कि बिंदु ने बबलु से फ़ेसबुक पर दोस्ती हुई।
इस दोस्ती की ख़ास बात ये थीं कि बिंदु ने बबलु को देखा हुआ था। पर बबलु ने कभी भी बिंदु को नहीं देखा था। दोनों एक ही शहर
मे रहते थे। पर मुलाकात नहीं हुए थीं कभी, बस ऑनलाइन ही फ़्रेडशिप थीं।
धीरे-धीरे दोनो को एक दूसरे से प्यार हो गया। जैसा कि लड़के और लड़की की दोस्ती में हो ही जाता हैं।
एक दूसरे से बहुत मोहब्बत करते थे। रोज़ घंटो घंटो तक दोनों चैटिंग हुआ करती थीं।
devstorycollection07 |
फिर दोनों ने सोचा की अब इस प्यार को अब कोई शक्ल भी देनी चाहिए तो दोनो ने मिलने का फैसला किया।
मिले
दोनों ने ते किया कि कल शाम के 4 बजे वो पार्क में मिलेंगे।
बबलु ने पूछा कि मैं तुम्हे कैसे पेहचानुगा??
तो बिंदु ने कहा की मैं पिंक ड्रेस में आऊँगी और मेरे हाँथ में एक सफ़ेद गुलाब होगा
devstorycollection07 |
बबलु अगले दिन शाम को बहुत खुशी-खुशी बिंदु
से मिलने गया। वहाँ पहुँच कर उसने जो देखा तो वो चौक गया।
वहाँ एक मोटी बदसूरत औरत खड़ी थीं , पिंक ड्रेस में जिसके हाँथ में एक सफेद गुलाब था।
उम्र भी उसका ज्यादा थीं उस लड़के से
लेक़िन बबलु ने वो सारी प्यार भरी बाते याद की और आगे बढ़ कर बिंदु के पास पास जाकर बोला- I LOVE YOU ❤️
devstorycollection07 |
और कहा में ही तुम्हरा वो फ्रेंड हूँ जिससे मिलने तुम यहाँ आई हो।
crying love story -
यह सुनकर उस औरत ने मुस्कुरा कर कहा कि मैं वो नहीं हूँ जिसे तुम मिलने आए हो। तुम्हारी गर्लफ्रैंड तो उधर पेड़ के नीचे खड़ी हैं। फिर उस औरत ने बिंदु को आवाज देकर बुलाया।
लड़की ने आती ही पूछा क्या अगर तुम इतना ही प्यार करते अगर जिसे तुमने चाहा वो ये लड़की होती तो ?? इसका जवाब उस लड़की ने दिया की हैं, इस लड़के ने देखा दिया कि ये सच्चा प्यार करता हैं तुमसे
वरना ये मुझे देख कर यहाँ से ये वापस भी जा सकता था। क्योंकि में तो उसे पहचानती भी नहीं थीं।
बबलु ने भी कहा मैंने तुमसे मोहब्बत की हैं , तुम्हें अपने ख्वाबो में सजया हैं। हर पल तुम्हारी मीठी बातों की महसूस किया हैं उसकी खुशबू को दिल में सजया
महसूस किया हैं...... और इस सब में तुम्हारी कोई तस्वीर तो नहीं थीं। मैं तो बस इन जनता हुआ कि मैंने तुमसे प्यार किया हैं तो किया हैं।
चाहें जो भी हो.................।
devstorycollection07 |
बिंदु ये सुनकर बबलु की गले लग गई.....उसकी आँखों से आँसू बह रहे थे, क्योंकि उससे यह सच्चा प्यार करने वाला साथी जो मिल गया था।
Love ❤️ IS BLIND
दोस्तों प्यार अंधा होता हैं, इसे करने के लिए किसी साफ़ इंसान की नहीं बल्कि साफ़ दिल कि जरूत होता हैं।
लोग कहते हैं कि केवल प्यार ही एक चीज हैं जिसको कोई अलग नहीं कर सकता है।
0 टिप्पणियाँ